You are currently viewing Maruti Brezza SUV खत्म कर देगी‍ SUV के सभी Models को,‌ धमाकेदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ देख कीमत
Maruti Brezza SUV

Maruti Brezza SUV खत्म कर देगी‍ SUV के सभी Models को,‌ धमाकेदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ देख कीमत

हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ी ब्रेजा का CNG वर्जन लॉन्च किया है जो कि ग्राहकों को काफी आकर्षक लग रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि Maruti Brezza SUV खत्म कर देगी‍ SUV के सभी मॉडल को क्योंकि इसके फीचर्स इतने बेहतरीन है जो की और SUV में बड़ी मुश्किल से मिल रहे हैं।

Maruti Brezza SUV के आकर्षण कलर ऑप्शन


Maruti Brezza SUV आपको 6 अलग कलर ऑप्शंस में मिल जाएगी जैसे की

  • सॉलिटेयर व्हाइट
  • ट्रेडजो रेड
  • डस्क ऑरेंज
  • स्टार गेट ग्रे
  • स्प्लेंडिड सिल्वर

Maruti Brezza SUV के इंजन के बारे में जानिए


गजब की बात इस कर में यह है कि इसमें डेढ़ लीटर का k15c ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन है जो की काफी बेहतरीन है। इसमें आपको 103bph की पावर की सुविधा है और का टॅार्क जनरेट करने के योग्य है।
ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

Maruti Brezza SUV के चौका देने वाले फीचर्स


फीचर्स की बात की जाए तो Maruti Brezza कोई मुकाबला नहीं है। यह रहे कुछ आधुनिक फीचर्स जो आपको चौंका देंगे।

  • Cool Gloves बॉक्स
  • Arkmays साउंड सेंस
  • 360 डिग्री कैमरा
  • 6 एयरबैग
  • 30 – 40 roof लगेज ऑप्शन
  • टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट वह भी पांच स्क्रीन का
  • वायरलेस चार्जिंग
  • 328 litres का बूट स्पेस
  • सुजुकी कनेक्ट
  • पैनोरमिक सनरूफ

Maruti Brezza SUV कीमत क्या है?


Maruti Brezza SUV की शुरुआत 8.19 लाख से होती है और अगर आप डाउन पेमेंट पर लेना चाहे तो यह 2 लाख से चालू होता है। इसमें आपको 5, 6 या फिर 7 साल तक का टाइम पीरियड मिलता है और EMI 14000 से लेकर 18000 तक हो सकती है।

Leave a Reply