अस्सलामुअलैकुम वरहमतुल्लाहि वबरकतुह दोस्तों।
आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि Azan ke baad ki Dua कौन सी है ? दुआ का तर्जुमा और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इंशाल्लाह इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आप पूरे इस्लामिक तौर तरीके सीख जाएंगे इसीलिए आप से गुजारिश है कि आप पूरा पढ़ें।
हम मुसलमान 24 घंटे में से 5 वक्त अजान तो जरूर सुनते होंगे लेकिन कुछ ही मुसलमान भाइयों और बहनों को अजान के बाद की दुआ याद होगी।
Table of Contents
अजान क्या है और क्यों दी जाती है?
नमाज मुसलमानों के लिए पाबंद है और अजान एक तरीका है मुसलमानों को मस्जिद में बुलाने का।
जिन मुसलमान भाइयों और बहनों के घर अजान की आवाज नहीं आती है उनके लिए आजकल कुछ ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन भी आ गए हैं जिसमें आप अजान सुन सकते हो जब मुअज़्ज़िन अजान दें।
Azan aur uska Tarjuma
Allah hu Akbar, Allah hu Akbar
Allah hu Akbar, Allah hu Akbar
Ashadu an la ilaha illallah
Ashadu an la ilaha illallah
Ashadu ann muhammadar rasoollallah
Ashadu ann muhammadar rasoollallah
Hayya Allasalat, Hayya Allasalat
Hayya Allalfalah, Hayya Allalfalah
(katka matissalah, katka matissalah) (सिर्फ सुबह के वक्त)
Allah hu Akbar, Allah hu Akbar
la ilaha illallah.
अज़ान का तर्जुमा।
अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह सबसे बड़ा है
मे इस चीज़ की गवाही देता हूं अल्लाह के सिवाए मेरा कोई माबुद नहीं
मे इस चीज की गवाही देता हूं के पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम उनके पैगंबर है
आओ, नमाज की तरफ आओ, आओ, अल्लाह की तरफ आओ।
अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह सबसे बड़ा है
कोई माबुद नहीं सिवाए अल्लाह के।
Azan k baad सुन्नत के मुताबिक साबित है, वह यह है कि।
- पहले दरूद भेजा जाए।
- उसके बाद “अल्लाहुम्मा रब्बा” दुआ पढ़ी जाए।
- जब मुअज़्ज़िन अजान दे तो उनके पीछे अल्फाज दोहराए ।
Azan k baad ki Dua पढ़ने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- दुआ कभी भी जल्दबाजी में नहीं पड़ना चाहिए।
- औरतें अजान होते ही सर पर दुपट्टा रख ले और मर्द टोपि या रुमाल बांध ले।
- यह दुआ सिर्फ अजान के बाद ही पढ़ी जाए।
- अजान सुनते ही सारे काम छोड़ देना चाहिए यहां तक की बात करने में भी पाबंदी है।
- अगर कुरान की तिलावत कर रहे हैं। तो वह भी रोक देना चाहिए जब तक अजान ना हो जाए। अज़ान और उसका तर्जुमा।
Azan ke baad ki dua in Hindi
Dua after Azan in English
अज़ान के बाद की दुआ का वीडियो
Azan ke Baad ki Dua का तर्जुमा
ए अल्लाह तू ही हमारा रब है और इस नमाज़ का भी। ए अल्लाह इस दुआ के बाद मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को फजीलत और वसीला दे कयामत के दिन।
Azan ke Baad ki Dua को कैसे याद करे?
दुआ के मतलब को समझे: किसी भी दुआ को याद करने का बेहतरीन तरीका होता है उसे समझना। जब आप किसी भी दुआ का तर्जुमा पढ़ते हो तब जाकर उस दुआ का मतलब समझ आता है।
कागज पर लिखे: सिर्फ एक बार दुआ पढ़ लेने से आपको याद नहीं होगी सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि आप एक कागज पर दुआ लिख ले और जब भी वक्त मिले इसे पढ़े
हमारी वेबसाइट पर आकर दुआ सुने : हमने इस वेबसाइट पर 1 वीडियो दिया है जिसमें अजान के बाद की दुआ बोली गई है। जब भी आपको वक्त मिले आप jummamubarak.site पर आकर दुआ सुन सकते हैं। जिससे कि यह दुआ आपको जल्द से जल्द याद हो जाएगी।
स्क्रीनशॉट सेव कर ले: अगर आप कागज पर दुआ नहीं लिख सकते हो तो स्क्रीनशॉट सेव करना एक अच्छा हल है।
दुआ को छोटे टुकड़ों में बांटे : ज्यादातर दुआएं बहुत बड़ी होती है और एक साथ याद करना एक मुश्किल काम है। लेकिन जब आप दुआ को टुकड़ों में बांटकर याद करते हो। तब यह कुछ ही दिनों में याद हो जाएगी।
ध्यान दीजिए।
हमने 50 से भी ज्यादा जुम्मा मुबारक पर images design किया है। आप इसे अपने फैमिली दोस्तों और अपने करीबी के साथ शेयर कर सकते हो याहा क्लिक करे -> Jumma Mubarak Images
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या अज़ान के बाद की दुआ दिन में कभी भी पढ़ी जा सकती है?
नहीं, अजान के बाद की दुआ सिर्फ अजान के बाद ही पढ़ना सही है।
क्या जान के बाद और कोई दुआ पढ़ी जा सकती है?
अजान के बाद सिर्फ अल्लाहुम्मा रब्बा दुआ ही पढ़ी जा सकती है।
अजान हो तो क्या हमें कुरान की तिलावत रोक देनी चाहिए?
हां अजान होते वक्त कुरान की तिलावत रोक देनी चाहिए।
अजान कितने मिनट का होता है।
अजान 2 से 3 मिनट तक होती है।
इस ब्लॉग पोस्ट से आपको क्या सीख मिली ?
इस ब्लॉग से हमने यह सीखा की अजान के बाद कौन सी दुआ पढ़नी चाहिए और किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. आमतौर पर दिन में हम पांच बार अजान सुनते हैं लेकिन हमें दुआ याद नहीं रहती इस चीज को हल करने के लिए भी हमने अपने ब्लॉग पोस्ट में तरीके बताए हैं।