You are currently viewing क्या Adivasi Hair Oil से होगा गंजापन दूर? कैसे लगाएं, जानें चमत्कार फायदे.
adivasi hair oil

क्या Adivasi Hair Oil से होगा गंजापन दूर? कैसे लगाएं, जानें चमत्कार फायदे.

आज किस ब्लॉक पोस्ट में हम जानेंगे Adivasi Hair Oil के बारे में और जानेंगे क्या है इस तेल का रहस्य और क्या इसे सच में झड़े हुए बाल वापस आ सकते हैं।
और तो और हम यह भी विस्तार से देखेंगे की इस बारे में डर्मेटोलॉजिस्ट और विज्ञान क्या कहता है।

क्या है Adivasi Hair Oil ?


Adivasi Hair Oil एक ऐसा तेल है जो कर्नाटक के घने जंगलों में बनाया जाता है और यह तेल Hakki Pikki community तैयार करती है। सबसे खास बात स्केल किया है कि यह सिर्फ एक ही जगह बनाया जाता है जो कि जंगलों की 108 जड़ी बूटी यो द्वारा तैयार किया जाता है।

Hakki Pikki community ने कैसे किया Adivasi Hair Oil का आविष्कार?


Hakki Pikki समुदाय के लोग जंगल में रहने वाले हैं। यह लोग खाने-पीने के लिए जंगलों में शिकार किया करते थे और साथ ही साथ व्यापार भी इसी दौरान किया जाता था।
इस समुदाय के लोग कितने कुशल हो गए थे जड़ी बूटियां में कि वह लोग जड़ी बूटियां से ज्यादातर बीमारियों का इलाज करते थे और इसी के दौरान इन लोगों ने जड़ी बूटियां से बाल से जुड़ी सारी समस्याओं का समाधान भी किया।
भारत सरकार द्वारा जंगली जानवरों का शिकार के ऊपर सख्त कानून लाया गया और इसी के दौरान इन समुदायों के लोगों ने यह निश्चय किया कि हम इस तेल का व्यापार करके अपनी जीविका चला सकते हैं।

Adivasi Hair Oil मैं कौन-कौन सी जड़ी बूटियां शामिल है?


इसमें कुल 108 जड़ी बूटियां का मिश्रण मिला हुआ है।

  • भृंगराज:- भृंगराज बालों की जड़ों तक खून पहुंचाने एवं ब्लड सर्कुलेशन में काफी असरदार है जो कि आपका हेयर फॉलिकल्स को पोषण पहुंचते हैं। ‌
  • एलो वेरा:- एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिसमें कई तरह के विटामिन मौजूद होते हैं जैसे कि Vitamin C, E and A. इस तरह के विटामिन आपके बालों को घने और सुंदर बनाने के काम आते हैं।
  • नीम:- यह आपके बालों के जड़ों को साफ करने में मदद करता है और यह भी देखा गया है कि नीम की मदद से गंदे बैक्टीरिया और फंगस को भी खत्म किया जाता है।
  • ओलिव तेल:- ओलिव तेल एक ऐसा तेल है जो कि आपके बालों की जड़ों को मॉइश्चराइज करता है और ऐसा भी देखा गया है कि यह आपके बालों को सूखने से बचाता है।

NOTE:- यहां पर और भी इनग्रेडिएंट इसमें मौजूद है लेकिन हमने सिर्फ पूरी इनग्रेडिएंट के बारे में बताया है जो अधिकतर मौजूद है इस तेल में।

Adivasi Hair Oil को किस तरह बनाया जाता है?

how to make adivasi hair oil


Hakki Pikki community का यह कहना है कि यह लोग इस तेल को 6 महीने तक पकाते हैं और इसमें डालेंगे सारे इनग्रेडिएंट्स जंगलों से आते हैं जो की कुल मिलाकर 108 है।


पहले तो यह लोग साड़ी जड़ी बूटियां को इकट्ठा कर लेते हैं फिर उसके बाद यह लोग इस जड़ी बूटियां को लेकर एक बड़े से पतीले में पकाते हैं। ‌
शजब इन जड़ी बूटियां से तेल निकलने लगता है उसके बाद यह लोग अपने ऊपर एक्सपेरिमेंट के तौर पर लगते हैं। लगाने के बाद यदि इन लोगों को अपने बालों में फर्क दिखता है उसके बाद ही यह लोग इसे सप्लाई करते हैं।

इस तेल को आप कहां से और कैसे खरीद सकते हैं?


यह तेल इतना लोकप्रिय है कि मार्केट में इसी नाम से बहुत से फेक प्रोडक्ट बिक रहे हैं इसीलिए Hakki Pikki community के लोगों ने अपनी वेबसाइट लॉन्च की है जिसके द्वारा आप इसको खरीद सकते हो।

क्या इस तेल को लगाने के बाद मेरे झड़े हुए बाल वापस आ जाएंगे?


देखिए अभी तक इस तेल ने कोई भी अंतरराष्ट्रीय साइंटिफिक टेस्ट पास नहीं किया है और इस तेल पर आपको यह कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा कि आपका यह झड़े हुए बाल पूरी तरह से वापस ला देंगे। इसीलिए इस तेल की लोकप्रियता तो बहुत है लेकिन क्या यह आपके झड़े हुए बाल वापस ला सकते हैं अभी भी एक सवाल बना हुआ है।

जानिए साइंस क्या कहता है झड़े हुए बाल वापस लाने में।


साइंस ने यह स्पष्ट रूप से बता दिया है कि यदि आपके बालों के फॉलिकल्स पूरी तरह से मर चुके हैं तो ट्रांसप्लांट के सिवा कोई भी तेल या फिर लोशन काम का नहीं है। यदि आपके बाल थोड़े बहुत झड़ चुके हैं तो आप Minoxidil लगाकर अपने बाल को झड़ना बहुत हद तक काम कर सकते हो।
तेल का सिर्फ यह काम होता है कि‌ यह आपके सर का ब्लड सरकुलेशन बढ़ा सकता है लेकिन यह मरे हुए बालों के फॉलिकल्स को फिर से जिंदा करने में सक्षम नहीं होता है।

क्या मुझे एयरटेल खरीदना चाहिए अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए?


यदि आप भी यह सोच रहे हो कि इस तेल को लगाने से आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे और नए बाल उगाने चालू हो जाएंगे तो यह पूरी हद तक सही नहीं है क्योंकि इस विषय में आपको एक अच्छे dermatologist से मिलकर बात करना होगा और बताना होगा कि आपकी हिस्ट्री क्या थी और क्या-क्या वजह हो सकती है बालों के झड़ने के लिए।

Adivasi Hair Oil के फ़ायदे

  • बालों को जड़ों से मजबूत करने में मदद करेगा: यह आपके बालों को जड़ों से मजबूत करने में मदद करेगा क्योंकि इसमें कई प्राकृतिक जड़ी बूटियां का मिश्रण है। अगर हम उनकी वेबसाइट पर जाएंगे तो क्या बताते हैं कि यह आपके scalp production में काफी मदद करेगा।
  • कंडीशनर की तरह काम करेगा: यदि आप ऑफिस तेल को इस्तेमाल करते हो तो आपको कंडीशनर की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उनकी वेबसाइट पर यह दिया गया है कि यह आपके बालों को प्राकृतिक रूप से नरम कर देगा।
  • रूखापन नहीं होगा : यदि आप इस तेल को इस्तेमाल करते हो तो आपके बालों में कभी भी रूखेपन की समस्या नहीं होगी क्योंकि यह तेल आपके बालों को अंदर तक रूकेपन से दूर करने में सक्षम है।

Adivasi Oil कैसे लगाये ?

FAQ

क्या Adivasi Hair Oil बालों का झड़ना पूरी तरह से रोक देता है?

अभी तक तो यह पूरी तरह से साइंस द्वारा साबित नहीं किया गया है कि Adivasi Hair Oil बालों का झड़ना पूरी तरह से रोक देता है।

कहां से खरीदें असली Adivasi Hair Oil?

आप इनकी वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हो।

Adivasi Hair Oil कितने दिनों में असर दिखता है?

वैसे तो इन समुदाय के लोगों ने बताया है कि आपको कम से कम दो बोतल तो उसे करनी होगी उसके बाद ही आपको रिजल्ट देखने को मिलेगा।

Conclusion on Adivasi Hair Oil


इन दिनों इस तेल का काफी प्रभाव पड़ा है और काफी बड़े-बड़े यूट्यूब पर भी इस तेल का प्रचार कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इस तेल का अब तक साइंटिफिक प्रूफ नहीं मिल पाया है कि यह तेल सबके लिए है।
यदि आप सोच रहे हैं कि यह तेल काम करेगा या नहीं तो यही बेहतर होगा कि आप पहले dermatologist से मिली है और बात करिए की क्या इस तेल को उसे करना सही है या नहीं उसके बाद ही कोई निर्णय ले।
यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हमारी वेबसाइट को आप रोज विजिट करिए और देखिए की किस प्रकार से हम आपके जीवन में कुछ महत्वपूर्ण चीज लेकर आएंगे।
धन्यवाद

Leave a Reply